मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 18, 2025 10:21 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में होगी 439 अस्सिटेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में विभिन्न संकायों के रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग ने राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेज दिया है। चयन बोर्ड की ओर से शीघ्र ही रिक्त पदों से संबंधित विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 439 रिक्त पदों में से सामान्य श्रेणी के 218, अनुसूचित जाति 112, अनुसूचित जनजाति 09, ओबीसी के 68 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 32 पद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मेडिकल कालेजों में शत प्रतिशत फैकल्टी देने के लिए प्रतिबद्ध है।