मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 15, 2025 10:36 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने सचिव स्तर की समीक्षा बैठक में सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं और कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये

मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने देहरादून में सचिव स्तर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं और कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों की उन सभी बड़ी परियोजनाओं की जानकारी तैयार की जाए जिनका शीघ्र लोकार्पण या शिलान्यास प्रस्तावित है।
मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार से साझा किए जाने वाले विभागीय प्रकरणों की स्थिति रिपोर्ट तैयार कर समय पर प्रेषित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों के आउटपुट संकेतक निर्धारित करें और यह भी आकलन करें कि नई तकनीक या नवाचार से कार्यों में कितना सुधार हुआ है।
सभी सचिवों को अपने विभागीय कार्यों की कार्ययोजना बनाकर अनुमोदन कराने और जहां संभव हो वहां कार्बन क्रेडिट का लाभ लेने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए गए।