मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने देहरादून में सचिव स्तर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं और कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों की उन सभी बड़ी परियोजनाओं की जानकारी तैयार की जाए जिनका शीघ्र लोकार्पण या शिलान्यास प्रस्तावित है।
मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार से साझा किए जाने वाले विभागीय प्रकरणों की स्थिति रिपोर्ट तैयार कर समय पर प्रेषित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों के आउटपुट संकेतक निर्धारित करें और यह भी आकलन करें कि नई तकनीक या नवाचार से कार्यों में कितना सुधार हुआ है।
सभी सचिवों को अपने विभागीय कार्यों की कार्ययोजना बनाकर अनुमोदन कराने और जहां संभव हो वहां कार्बन क्रेडिट का लाभ लेने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए गए।
Site Admin | जुलाई 15, 2025 10:36 पूर्वाह्न
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने सचिव स्तर की समीक्षा बैठक में सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं और कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये