मई 15, 2025 10:46 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हरिद्वार कॉरिडोर, ऋषिकेश मास्टर प्लान और शारदा कॉरिडोर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने देहरादून में आयोजित बैठक में हरिद्वार कॉरिडोर, ऋषिकेश मास्टर प्लान और शारदा कॉरिडोर के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
बैठक में उन्होंने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर के अन्तर्गत जिन परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र होना आवश्यक है, उन्हें प्राथमिकता दी जाये तथा कार्य प्रारम्भ किया जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर के विकास कार्यों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि आस्था से जुड़े क्षेत्रों और उनके मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ न हो।
श्री बर्द्धन ने शारदा नदी रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के कार्यों की भी प्राथमिकता निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों की प्रकृति के अनुसार सम्बन्धित विभाग द्वारा ही कार्यों को संपन्न कराया जाए।
मुख्य सचिव ने ऋषिकेश मास्टर प्लान पर चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऋषिकेश का मोबिलिटी प्लान और पुराना रेलवे स्टेशन के आसपास प्रस्तावित कार्यों को समग्र रूप से तैयार किया जाए।