मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हे राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड को विद्युत ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर साल लगभग एक हजार करोड़ रुपए की ऊर्जा खरीदनी पड़ती है, जिससे राज्य के वित्तीय संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
श्री धामी ने अलकनंदा, भगीरथी तथा सहायक नदियों में प्रस्तावित 24 जल विद्युत परियोजनाओं के बारे में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित विशेषज्ञ समिति-2 की अन्तिम रिपोर्ट पर जल शक्ति मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय के साथ पुर्नसमीक्षा करने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया। श्री धामी ने प्रधानमंत्री से राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टीक पॉर्क और औद्योगिक विकास के लिए बी.एच.ई.एल हरिद्वार से राज्य को भूमि हस्तांतरित करने का आग्रह भी किया।
मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को बताया कि मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के तहत चिन्हित 48 पौराणिक मन्दिरों में से 16 मन्दिरों में अवस्थापना विकास के काम शुरू हो चुके हैं। उन्होंने इन मंदिर मार्गों को दो लेन करने और आपसी कनेक्टिविटी के लिए प्रधानमंत्री से एक हजार करोड़ रूपये की सहायता का आग्रह भी किया।