मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 17, 2025 10:59 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावणी मेले को वर्चुअली किया संबोधित, कहा- श्रावणी मेला, लोक आस्था और परंपराओं का जीवंत उदाहरण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा अल्मोड़ा में आयोजित श्रावणी मेले 2025 के शुभारंभ अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर श्रद्धालुओं और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम, उत्तराखंड की पौराणिक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और श्रावणी मेला हमारी लोक आस्था और परंपराओं का जीवंत उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं के प्रमुख धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए काम कर रही है। जागेश्वर मास्टर प्लान के पहले चरण के लिए 146 करोड़ की स्वीकृति दी गई है और दूसरे चरण की परियोजनाएं भी स्वीकृत की जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जिले में कोसी नदी किनारे 40 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। शीतलाखेत को ईको टूरिज्म और द्वाराहाट व बिनसर को आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।