मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित एयर एम्बुलेंस सेवा के विस्तार और पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में दो नए मेडिकल कॉलेज- जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ और पण्डित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर का निर्माण कार्य प्रगति पर है और शैक्षणिक सत्र 2026-27 से शिक्षण कार्य शुरू करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से अनुमति मांगी जाएगी। उन्होंने टिहरी में टीएचडीसी के सहयोग से बन रहे मेडिकल कॉलेज के लिए भी केंद्र से मंजूरी की मांग की।
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और संचालन के लिए भारत सरकार से तत्काल सहायता का आग्रह किया, जिसे उन्होंने चारधाम यात्रा और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से अहम बताया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
Site Admin | जुलाई 16, 2025 9:36 पूर्वाह्न
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से एयर एम्बुलेंस सेवा के विस्तार और दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया