उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले के टनकपुर में पूर्णागिरी मेले की समीक्षा की। उन्होंने मेले में अस्थाई व्यवस्थाओं की जगह स्थाई व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। श्री धामी ने स्थानीय लोगों, मंदिर समिति और प्रशासन के सहयोग से शारदा व बूम घाट में नियमित शारदा आरती का आयोजन करने को भी कहा। उन्होंने इस आरती में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक आरती से जोड़ने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार पैदल मार्गाे पर स्वास्थ शिविरों, चिकित्सकों की तैनाती, आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था के साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने पूर्णागिरी क्षेत्र में बेहतर यातायात व्यवस्था और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था करने को भी कहा। श्री धामी ने इस बात पर भी बल दिया कि पूरे यात्रा मार्ग पर हाई मास्क लाइट, सौर ऊर्जा लाइट व स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। संचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए श्री धामी ने इस क्षेत्र में दो मोबाइल टॉवर लगाने के निर्देश भी दिए।
Site Admin | अप्रैल 29, 2024 4:22 अपराह्न
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले के टनकपुर में पूर्णागिरी मेले की समीक्षा की
