मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 16, 2025 9:33 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान पर्यटन नीति-2023 के तहत निजी निवेश, ग्रामीण पर्यटन और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति लागू होने के बाद हुए निजी निवेश, एमओयू की स्थिति और जमीन पर हुई प्रगति का पूरा विवरण प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने पर्यटन को स्थानीय रोजगार, आर्थिक सशक्तिकरण और पलायन रोकने का माध्यम बताते हुए शीतकालीन पर्यटन के प्रचार, यात्री सुविधाओं में सुधार और नए पर्यटन स्थल विकसित करने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में होम स्टे बढ़ाने, तकनीकी और वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने और ट्रैकिंग रूट के पास स्वरोजगार बढ़ाने के लिए ‘ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम-स्टे अनुदान योजना’ को तेजी से लागू करने को कहा। उन्होंने ‘वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना’ की समीक्षा करते हुए युवाओं को समय पर ऋण और अनुदान देने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा, चंपावत, घोड़ाखाल में गोल्जू कॉरिडोर मास्टर प्लान के तहत कार्य शुरू करने और रुद्रप्रयाग के धार्मिक स्थलों को एकीकृत पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।