मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखण्ड के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि राज्य विकसित भारत 2047 के विजन में अपनी प्रभावी भूमिका निभाने को तत्पर है।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 में प्रस्तावित नंदा राजजात यात्रा के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित करते हुए यात्रा की अवस्थापना सुविधाओं के लिए 400 करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने 2027 के महाकुंभ की तैयारियों के लिए तीन हजार 500 करोड़ की सहायता, ऋषिकेश और हरिद्वार में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के लिए एक हजार 15 करोड़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी देने और चौरासी कुटिया पुनरुद्धार योजना को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से अनुमोदित कराने का अनुरोध भी किया।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार, ऋषिकेश और चम्पावत में गंगा व शारदा कॉरिडोर विकास के लिए सीएसआर के माध्यम से वित्त पोषण की मांग की। साथ ही, उधमसिंह नगर के नेपा फार्म को सेमी कंडक्टर हब के रूप में विकसित करने, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को हरिद्वार तक विस्तार देने और टनकपुर-बागेश्वर तथा ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजनाओं में मार्ग निर्माण का प्रावधान जोड़ने का अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री ने चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, हरिद्वार कुंभ और जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी ली और राज्य को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
Site Admin | जुलाई 15, 2025 10:29 पूर्वाह्न
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए लगभग पांच हजार करोड़ स्वीकृत करने का अनुरोध किया