प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूत आधार देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अभिनव पहल की घोषणा की। घोषणा के तहत अब मुख्यमंत्री जिस भी स्थान पर दौरे पर जाएंगे या जहां रात्रि विश्राम करेंगे, वहां अनिवार्य रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों सहित सभी नगर निकायों, ग्राम पंचायतों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इस पहल को मिशन मोड में लेकर स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई को प्राथमिकता के साथ करने को कहा। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों, युवाओं और स्वयंसेवी संगठनों से भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।