मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सरकार की विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आईटीडीए और एनआईसी ने मिलकर सार्वजनिक सेवाओं को अधिक दक्ष, तीव्र और समावेशी बनाने के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म विकसित किए हैं।
इससे आमजन को एक ही स्थान पर विविध प्रकार की सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के डिजिटल सिस्टम को सशक्त और बेहतर बनाने की दिशा में सरकार का ये कदम सराहनीय है।