उत्साह और उमंग के पर्व दीपावली पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से वोकल फॉर लोकल के तहत हस्तनिर्मित स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील की। मुख्यमंत्री ने देहरादून में स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार मिट्टी के दीये और मूर्तियां खरीदकर डिजिटल भुगतान किया।
उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए वोकल फॉर लोकल के संदेश को आत्मसात करने की भी सभी को प्रेरणा मिलेगी।
श्री धामी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना विकसित भारत निर्माण का भी एक महत्वपूर्ण पहलू है।