मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून के दौरान आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल और बिजली की लाइनों तथा संपर्क मार्गों को प्राथमिकता के साथ ठीक करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में अधिकारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा में श्री धामी ने कहा कि आपदा से जहां-जहां नुकसान हुआ है, उसके पुनर्निर्माण के लिए समयबद्ध कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस अभियान के लिए हर अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि मानसून के बाद दीपावली तक पुनः धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है, ऐसे में अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद रखें।
Site Admin | अक्टूबर 2, 2024 3:38 अपराह्न
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल और बिजली की लाइनों को ठीक करने के दिए निर्देश
