उत्तरकाशी जिले के मानपुर गांव निवासी ममता भंडारी ने मधुमक्खी पालन कर आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है। ममता पिछले पांच साल से मधुमक्खी पालन का काम कर रही हैं। ममता का लघु उद्यम गांव की पहचान ‘‘हनी विलेज’’ के रूप में बन गया है। उत्तरकाशी से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मानपुर गांव की ममता ने एकीकृत आजीविका सहायता परियोजना के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर वर्ष 2019 में मधुमक्खी पालन शुरू किया। वर्तमान में मानपुर की दस महिलाएं शहद का उत्पादन कर रही हैं। रीप के जिला परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय के मुताबिक, उत्पादन को देखते हुए डुंडा में शहद प्रसंस्करण इकाई स्थापित की गई है।
Site Admin | अप्रैल 16, 2024 5:30 अपराह्न
उत्तराखंड के मानपुर की ममता भंडारी ने मधुमक्खी पालन कर आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की
