नवम्बर 27, 2024 11:09 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ने एक वर्ष से भी कम समय में 34 लाख रुपए से अधिक की बिक्री की

 

उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए ब्रांड “हाउस ऑफ हिमालयाज” ने एक वर्ष से भी कम समय में 34 लाख रुपए से अधिक की बिक्री की है। ग्राम्य विकास विभाग के अधीन, हाउस ऑफ हिमालयाज, उत्तराखंड के महिला स्वयं सहायता समूहों, किसानों, किसान उत्पादक संगठनों और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का कॉमन ब्रांड है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र ने पिछले साल दिसंबर में देहरादून में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में किया था। उद्घाटन के बाद से ही हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों की एकाएक मांग बढ़ी है।