अक्टूबर 20, 2024 3:12 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के बागेश्वर में आतंक का प्रयाय बन चुके गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर लिया

बागेश्वर जिले के धरमघर रेंज के कांडा तहसील क्षेत्र में आतंक का प्रयाय बन चुके गुलदार को वन विभाग ने कल देर शाम ट्रेंकुलाइज कर लिया है। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। चार दिन  पहले गुलदार ने ओलनी गांव में तीन साल की एक बच्ची को अपना शिकार बनाया था। उसके  बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढाई थी।

उधर, नई टिहरी जिले के भिलंगना रेंज के मेहरगांव तल्ला में कल शाम गुलदार के एक किशोरी पर हमल करने से उसकी मृत्यु हो गई। वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में दो शूटर तैनात कि