बागेश्वर जिले की कांडा तहसील के औलानी गांव में गुलदार के हमले में तीन साल की एक बच्ची की मृत्यु हो गई। शाम के समय खेलते हुए तेंदुए ने बच्ची पर हमला किया, परिजन और ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्ची के शव को कुछ दूरी पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
प्रभागीय वनाधिकारी धु्रव मर्ताेलिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की चार टीमों को मौके पर भेजा गया। वन विभाग की टीम घटना स्थल के आसपास गश्त कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है।