राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की पहल पर प्रदेश में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य हासिल करने को प्रयास किए जा रहे हैं। जिन जिलों में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं हो पाई है वहां विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में में प्राधिकरण के अधिकारी बागेश्वर जिले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जिले में सभी रेखीय विभागों से समन्वय स्थापित कर सुझाव व रणनीति पर विचार किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक प्रशासन डाॅक्टर वीएस टोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में बागेश्वर में आयुष्मान योजना की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही बाल विकास, पंचायती राज, पूर्ति विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य हासिल करने को लेकर मंत्रणा की गई।