अप्रैल 7, 2024 7:37 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के बागेश्वर में मतदान पार्टियों को सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया

बागेश्वर में  लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र व सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए दूसरे चरण में 207 मतदान पार्टियों को सैद्धान्तिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान शुरू होने की सूचना तत्काल सेक्टर व जोनल के साथ ही सहायक रिर्टनिंग आफिसर को भी दी जाएगी और इसके साथ ही हर दो घण्टें के मतदान की सूचना भी अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाएगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि घर-घर मतदान के लिए 69 मतदान पार्टियों को तैयार किया चुका है। ये पार्टियां जिले के 905 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के घर पहुंचकर उन्हें मतदान की सुविधा देंगी। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला