अक्टूबर 9, 2024 6:07 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के बागेश्वर परिवेशीय संसाधन आधारित अनुभवात्मक भौतिक राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू

बागेश्वर जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान में परिवेशीय संसाधन आधारित अनुभवात्मक भौतिक राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हो गई है। छह दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुये जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए अनुसंधान महत्वपूर्ण है। नई शिक्षा नीति की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस नीति से देश में शोध को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों और बच्चों को भौतिकी को आसानी से समझने का लाभ मिलेगा।

कार्यशाला में आईआईटी कानपुर के पूर्व प्रोफेसर पद्मश्री एचसी वर्मा ने जॉय ऑफ लर्निंग पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चे किसी भी चीज को आसानी से समझ सकते है।

वहीं हेमवती नंदन बहुगुणा श्रीनगर के प्रोफेसर नन्दन पांडे ने बताया कि विज्ञान की पढ़ाई में शिक्षक यदि विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक रूप से समझाएं तो विद्यार्थी उसे जल्द समझेंगे।