मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 12, 2024 6:57 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया

बागेश्वर में आज जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी जिलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 26 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में प्रतिभागियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता की संभाव्यता और सरोकार विषय पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मुंबई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि विज्ञान आज तेजी से प्रगति कर रहा है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता विज्ञान की महत्वपूर्ण देन है। संगोष्ठी में प्रतिभागी आयुषी नौटियाल ने कहा कि एआई पर आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला