मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 5, 2024 6:50 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में वनाग्नि की रोकथाम के लिए 145 फायर वॉचर लगाए गये

बागेश्वर जिले में जंगलों की आग की रोकथाम के लिए वन विभाग लगातार कार्य कर रहा है। इसके लिए अभी 145 फायर वॉचर जंगलों की आग को रोकने का काम कर रहे है। गांव-गांव जाकर लोगो को जंगलों में आग नही लगाने की अपील भी की जा रही है। वनाग्नि से जहां वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है, वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में हर दिन बड़ी संख्या में आंखो में जलन के साथ ही सांस के रोगी पहंुच रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रदीप रावत ने बताया कि लोग आंखों में संक्रमण की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ठंडे पानी से आंखों को धोना चाहिए और गंदे हाथों को आंखों में नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धुंध के साथ चीड़ के पत्तों की जली हुई राख भी आखों में चिपक रही है, जिससे आंखों में जलन की समस्या भी आ रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला