सितम्बर 15, 2024 6:32 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल में निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर कार्य की निगरानी करने को कहा।

 

उन्होंने चिकित्सालय में बंद पड़े जन औषधि केंद्र को पुनः क्रियाशील करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में मरीजों से बात कर उनका हालचाल जाना और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला