बागेश्वर, चंपावत समेत राज्य में कहीं-कहीं आज हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जबकि टिहरी, देहरादून, और हरिद्वार में बादल छाए हुए हैं। इसी बीच, मौसम विभाग ने आज प्रदेेश के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। विभाग के अनुसार राज्य में 12 मई तक यही स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश के बागेश्वर, चंपावत समेत विभिन्न जिलों में हो रही बारिश से इन जिलों के जंगलों मे लगी आग अब नियंत्रण में है।
Site Admin | मई 10, 2024 9:37 अपराह्न
उत्तराखंड के बागेश्वर और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश हुई
