नवम्बर 18, 2024 6:41 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के बजट सत्र में पेश होगा नया भू-कानून

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा है कि नया सख्त भू-कानून आगामी बजट सत्र में लाया जाएगा। नए भू-कानून के साथ ही सरकार मौजूदा भू-कानून को भी सख्ती से लागू करवा रही है।

 

उन्होंने कहा कि जिन भी स्थानों पर जमीन की खरीद में गड़बड़ी हुई हैं, वहां कार्रवाई की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि जमीन खरीद के बड़े मामलों के साथ ही 250 वर्ग मीटर जमीन खरीद का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई होगी।