समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को सामान्य पाठ्यक्रम के साथ देश-विदेश का श्रेष्ठ साहित्य पढ़ने का मौका मिलेगा।
समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक झरना कमठान ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों को किताबें खरीदने के लिए पांच से बीस हजार तक की राशि दी जाएगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार पचास-पचास फीसदी भुगतान करेगी।