सितम्बर 28, 2024 6:42 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने रुद्रपुर में किया जनसंवाद

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने और अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान प्रतिनिधियों ने ओवरलोडिंग, यातायात व्यवस्था, महिला अपराध और नशा जैसे मुद्दे उठाए। पुलिस महानिदेशक ने अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच विश्वास और संवाद को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी जघन्य अपराधों में ईमानदारी, निष्पक्षता और दृढ़ता से काम करें।