उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। केंद्रीय गृहमंत्री ने श्री कुमार से वनों की आग से जुड़ी जानकारी पर चर्चा की। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को वनों की आग के मामले में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा। फायर सीजन के दौरान उत्तराखंड के जंगलों में लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। पिछले दिनों बिनसर वन्यजीव अभ्यारण में वनाग्नि बुझाने के दौरान चार वनकर्मियों की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई थी, उसके बाद से ही केंद्र सरकार भी इस मामले पर सक्रिय दिखाई दे रही है।
बैठक के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था और सीमावर्ती क्षेत्र में राज्य द्वारा सुरक्षा के लिए किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई।