उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन और सुचारू यातायात संचालन की तैयारियों की समीक्षा की। सभी जिला और क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक में श्री कुमार ने बेहतर यातयात प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा को सुचारु रुप से संचालित रखने के लिए योजना बनाने को कहा। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बैठक के दौरान यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक आई समस्याओं की समीक्षा की गई।
Site Admin | मई 15, 2024 6:23 अपराह्न
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन की तैयारियों की समीक्षा की
