38वें राष्ट्रीय खेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश में शुभंकर मौली रैली निकाली जा रही है। इसी के तहत पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में उपजिलाधिकारी मनजीत सिंह ने तेजस्विनी मशाल रैली को विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने लोगों से राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने का आवाह्न किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने से यहां के युवा खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी से राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होने जा रही है। खेलों में प्रतिभाग करने वाले युवाओं के लिए यह अवसर बेहतरीन है। इस रैली के चीन सीमा से सटे गांव गुंजी पहुंचने पर स्थानीय जनता और भारतीय सेना 12 जैक, आइटीबीपी, एसएसबी के अधिकारिंयो व जवानों ने जोरदार स्वागत किया।