पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में इन दिनों महिला रामलीला की धूम मची है। जिले के दूर-दराज के इलाकों से दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे है। शास्त्रीय संगीत पर आधारित होने के चलते यह रामलीला खास है। इस रामलीला में सभी किरदारों का मंचन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।
आयोजकों का कहना है कि रामलीला के जरिए महिलाओं को अपनी कला दिखाने के लिए मंच मिल रहा है और इससे उनके आत्मविश्वास में बढोतरी होती है।
वहीं, महिला रामलीला में विभिन्न किरदार निभा रहे कलाकार भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। महिला कलाकारों ने बताया कि वे पिछले चार सालों से रामलीला मंचन के साथ जुड़ी हैं।