पिथौरागढ़ के सोरघाटी के कुमौड़ गांव में आस्था और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक हिलजात्रा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान दर्जनों कलाकारों ने मुखौटों के साथ मैदान में उतरकर अपने प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया। सोरघाटी पिथौरागढ़ में सावन और भादौ के महीने को कृषि पर्व के रूप में मनाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है। सातूं आठूं से शुरू होने वाले इस पर्व का समापन पिथौरागढ़ में हिलजात्रा के रूप में होता है। हिलजात्रा का शाब्दिक अर्थ कीचड़ का उत्सव है। यह त्योहार पूरे देशभर में केवल पिथौरागढ़ में ही मनाया जाता है।
Site Admin | सितम्बर 5, 2024 7:09 अपराह्न
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हिलजात्रा धूमधाम के साथ मनाया गया
 
		 
									 
									 
									 
									 
									