पिथौरागढ़ जिले के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसके चलते मुनस्यारी मिलम मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से ग्रामीणों की लगभग 2 दर्जन से अधिक बकरियों के दबकर मरने की आशंका है। प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को नुकसान के आकलन के लिए भेज दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद प्रभावितों को मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएगी।
इस बीच, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज आमतौर पर बादल छाए हैं। राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की ख़बर है। प्रदेश में सौ से अधिक सड़क मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही जारी है।