उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पाया जाने वाला जंगली फल काफल इन दिनों ग्रामीणों के लिए आय का जरिया बन हुआ है। चंपावत, बागेश्वर, चमोली और देहरादून जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं, पुरुष और बच्चे जंगलों से ताजे फल लाकर बेच रहे हैं और इससे अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। चंपावत जिले के मुडयानी में सड़क किनारे काफल बेचने आए ग्रामीणों का कहना है कि वे प्रतिदिन 15 सौ से 2 हजार रुपये तक की आमदनी कर रहे हैं। उनका कहना है कि काफल 80 से 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। लोहाघाट स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार का कहना है कि काफल एक औषधीय फल है और इसका वैज्ञानिक नाम मएरिका एस्कुलेंटा है। उन्होंने बताया कि इस फल में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है।
Site Admin | मई 11, 2024 7:18 अपराह्न
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पाया जाने वाला जंगली फल काफल इन दिनों ग्रामीणों के लिए आय का जरिया बना हुआ
