मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 8, 2024 7:28 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में दो सौ छियालीस नए एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती जल्द होगी

उत्तराखंड को दो सौ छियालीस नए एमबीबीएस चिकित्सक मिल गये हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मार्च 2024 में पासआउट अनुबंधित चिकित्सकों की सूची सभी नौ पर्वतीय जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को तैनाती के लिए सौंप दी है।

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के मुताबिक विभागीय अधिकारियों को नये चिकित्सकों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले चिकित्सालयों व पर्वतीय क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों में करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी अपने-अपने जिलों में रिक्तियों के आधार पर बांडधारी चिकित्सकों को चिकित्सालय आवंटित करेंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेजों से पासआउट हुये इन सब चिकित्सकों को अनुबंध के तहत तैनाती दी गई है।  इन सभी एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पांच साल तक सेवाएं देना अनिवार्य है। गढ़वाल मंडल में 161 और कुमाऊं मंडल में 85 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है।