मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 6:56 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए शासन-प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में पोखरी, कर्णप्रयाग और देवाल के जंगलों में लगातार आग फेल रही है। प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग भी तेजी से बढ़ रही है।

टिहरी जिले के हिंडोलाखाल के जंगल भी आग की चपेट में है। हिंडोलाखाल क्षेत्र के रेंजर विवेक जोशी ने बताया कि एक महिला खेत में घास जला रही थी, इस दौरान आग जंगल तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पौड़ी गढ़वाल के जंगल भी आग से धधक रहे हैं। जिले में आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं।

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में छह आग की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिसमें अधिकांश वनाग्नि की घटनाओं पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि में संलिप्त 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर, अल्मोड़ा, द्वाराहाट, मौलेखाल, पिथौरागढ़, हल्द्वानी के जगंल आग की चपेट में हैं।