मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 1:50 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल दोपहर बाद से बारिश का दौर जारी है। राज्य के ऊंचाई वाले हिस्सों में ताजा बर्फबारी की ख़बर है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दो हजार दो सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। साथ ही कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर आज शीत दिवस रहने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। बर्फबारी और तापमान में आए गिरावट के चलते लोगों को ठंड से बचने और वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।