उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल दोपहर बाद से बारिश का दौर जारी है। राज्य के ऊंचाई वाले हिस्सों में ताजा बर्फबारी की ख़बर है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दो हजार दो सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। साथ ही कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर आज शीत दिवस रहने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। बर्फबारी और तापमान में आए गिरावट के चलते लोगों को ठंड से बचने और वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Site Admin | दिसम्बर 28, 2024 1:50 अपराह्न
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट
