गर्मियों की शुरूआत के साथ ही राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड उमड़ने लगी है। देहरादून स्थित लच्छीवाला नेचर पार्क में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। रविवार को 1500 से अधिक पर्यटक, नेचर पार्क पहुंचे। नेचर पार्क के प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि स्कूलों में परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब लोग परिवार के साथ लच्छीवाला नेचर पार्क पहुंचने लगे हैं। साथ ही बाहरी पर्यटक भी पार्क पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेचर पार्क में अब पर्यटकों की संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।
Site Admin | अप्रैल 1, 2024 5:09 अपराह्न
उत्तराखंड के पर्यटक स्थल पर्यटकों से हुए गुलजार