अक्टूबर 3, 2024 5:28 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के पंतनगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कल से अखिल भारतीय किसान मेला शुरू

पंतनगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कल से 116वां अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। सात अक्तूबर को पुरस्कार वितरण के साथ मेले का समापन होगा। मेला प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि चार और पांच अक्तूबर को फल-फूल, शाक-भाजी, मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी का आयोजन होगा। छह अक्तूबर को पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय परिसर में पशु प्रदर्शनी और प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।