नैनीताल जिले में स्तन कैंसर जागरूकता के उद्देश्य से पिंक रैली निकाली गई। रैली में सभी प्रतिभागी पिंक यानी गुलाबी परिधान पहने हुए थे। इस दौरान उन्होंने बैनर और पोस्टर के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर शहरों के चिकित्सकों और कैंसर विशेषज्ञों ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। देश में कैंसर के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यदि रोग का समय पर पता चल जाए, तो मरीज के बचने की संभावना अधिक होती है।
Site Admin | अक्टूबर 7, 2024 5:10 अपराह्न
उत्तराखंड के नैनीताल में कैंसर जागरूकता के उद्देश्य से निकाली गई पिंक रैली