अप्रैल 9, 2024 5:47 अपराह्न | उत्‍तराखण्‍ड दुर्घटना

printer

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कल देर रात एक वाहन के खाई में गिरने से नेपाली मूल के सात श्रमिकों और एक स्थानीय चालक की मौत

  

    उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ऊंचाकोट में कल देर रात एक वाहन के खाई में गिरने से नेपाली मूल के सात श्रमिकों और एक स्थानीय चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने राज्‍य आपदा मोचन बल के साथ मिलकर राहत अभियान चलाकर सभी आठ शवों को बरामद कर लिया है। गंभीर रूप से दो घायलों को अस्पताल रेफर किया गया है।