राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही अब मैदानी इलाकों में भी ठंडक बढ़ने लगी है। पिछले कुछ दिनों में राज्य के मैदानी क्षेत्रों में हल्की धुंध देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
विभाग ने वाहन चालकों को आवाजाही के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है।