देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के मैदानी हिस्सों में ग्यारह से तेरह जून तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार ग्यारह जून से राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में बढोतरी होगी। भीषण गर्मी की संभावना के मद्देनज़र आम जनता से दोपहर के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। इस बीच, राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज तेज धूप खिली है, जिसके कारण अत्यधिक गर्मी महसूस की जा रही है। पिछले चौबीस घण्टों में राज्य में सबसे अधिक तापमान देहरादून और रूड़की में चालीस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Site Admin | जून 9, 2024 4:06 अपराह्न
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के मैदानी हिस्सों में 11 से 13 जून तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान