देहरादून स्थित राजभवन आने वाले आगंतुक जल्द ही तितलियों के रंग-बिरंगे संसार को देख सकेंगे। इसके लिए जल्द ही राजभवन में ‘‘बटरफ्लाई गार्डन’’ तैयार किया जाएगा। इसको लेकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज राजभवन में प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा से चर्चा की। राज्यपाल ने कहा की उत्तराखंड में जैव विविधता के साथ ही तितलियों का मोहक संसार बसता है। उन्होंने कहा की राजभवन परिसर में विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे हैं जो तितलियों और पक्षियों के लिए मुफीद है। इस पर श्री समीर सिन्हा ने कहा कि परिसर को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही राजभवन में ‘‘बटरफ्लाई गार्डन’’ बनाया जाएगा।
Site Admin | अप्रैल 6, 2024 6:22 अपराह्न
उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजभवन में ‘‘बटरफ्लाई गार्डन’’ तैयार किया जाएगा
