मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 3:48 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के देहरादून में आज से शुरू हो रहे अड़तीसवें राष्ट्रीय खेला में बिहार के एक सौ पचास खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं

उत्तराखंड के देहरादून में आज से शुरू हो रहे अड़तीसवें राष्ट्रीय खेला में बिहार के एक सौ पचास खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों में बिहार ने इस बार अपनी सबसे बड़ी टीम भेजी है। टीम में उनासी महिला और इकहत्तर पुरूष खिलाड़ी शामिल हैं।

 

ये सभी खिलाड़ी एथलेटिक्स, रग्बी, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, शूटिंग, कुश्ती और जूडो समेत अठारह खेल विधाओं में अपना दम-खम दिखायेंगे। बिहार के दल का नेतृत्व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविन्द्रनाथ चौधरी कर रहे हैं।

 

प्रतियोगिता में ओलंपियन श्रेयसी सिंह बिहार के दल की ध्वावजहक होंगी। इससे पहले गोवा में आयोजित सैंतीसवें राष्ट्रीय खेलों में बिहार ने तीन रजत और पांच कांस्य पदक समेत कुल आठ पदक जीते थे। इस बार भी बिहार की टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।