दिसम्बर 28, 2024 4:24 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित शिविर में 230 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेवानिवृत्त ने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल में पूर्व सेनिकों व उनके आश्रितों के लिए आयोजित नेत्र जांच व मोतियाबंद आपरेशन शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर में छह सौ से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया था। जिनमें से 230 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद आपॅरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने चिकित्सकों के दल के समर्पण और विशेषज्ञता की सराहना की। उन्होंने मरीजों को मुफ्त दवाईयां और चश्में भी वितरति किए। मिलिट्री अस्पताल दिल्ली व देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह शिविर कल संपन्न हो गया।