देहरादून मिलिट्री स्टेशन में मानसून के मौसम में फैलने वाली बीमारियों को लेकर एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कर्नल आलोक गुप्ता ने मलेरिया, डेंगू, डायरिया, हेपेटाइटिस, टाइफाइड, फूड पॉइजनिंग और त्वचा रोग जैसे मानसून जनित रोगों की जानकारी दी और इनसे बचाव के उपायों को विस्तार से समझाया। प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान एक क्विज प्रतियोगिता और स्वास्थ्य प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें मानसून से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम संबंधी जानकारियां प्रदर्शित की गईं।
इस कार्यक्रम में कुल 285 लोगों ने भाग लिया, जिनमें अधिकारी, जेसीओ, अन्य रैंक और परिवारजन शामिल थे।
Site Admin | जुलाई 15, 2025 10:33 पूर्वाह्न
उत्तराखंड के देहरादून मिलिट्री स्टेशन में मानसून के मौसम में फैलने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया