उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में चल रहे डाक केंद्रों में अगस्त महीने से ऑनलाइन लेन-देन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड निदेशक, डाक एवं सेवाएं, अनुसूया चमोला ने बताया कि बताया कि सभी केंद्रों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की व्यवस्था लागू की जा रही है। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा नहीं है, वहां अन्य विकल्प की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीनियर पोस्ट मास्टर को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही पोस्ट मास्टरों को समय-समय पर ऑनलाइन लेन-देन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
Site Admin | जुलाई 14, 2024 8:57 अपराह्न
उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित डाक केंद्रों में अगस्त महीने से ऑनलाइन लेन-देन की प्रक्रिया शुरू होगी
