टिहरी नगर क्षेत्र में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है। वन विभाग अब क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है। टिहरी की उप प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी रश्मि ध्यानी ने बताया कि अब तक नई टिहरी समेत प्रभाग के तहत 800 से अधिक बंदरों को पकड़ कर चिड़ियापुर हरिद्वार भेजा गया है। उन्होंने बताया कि टिहरी वन प्रभाग को इस सीजन में 3 हजार बंदरों को पकड़ने का लक्ष्य दिया गया है।