टिहरी, देहरादून और बागेश्वर में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में 14 अगस्त तक बारिश के आसार बने हुए हैं। विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना है। इस बीच, राजधानी देहरादून समेत राज्य के अन्य हिस्सों में दोपहर बाद से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बागेश्वर से हमारे क्षेत्रीय संवाददाता ने बताया जिले के हिमालयी गांवों में देर रात से रुकरुक कर बारिश हो रही है। बारिश और भूस्खलन के चलते जिले में चार सड़कें आवागन के लिए बंद हैं। लगातार हो रही बारिश से जिले में बिजली, पानी और संचार सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। जिले में बारिश से काफी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।
Site Admin | अगस्त 10, 2024 7:56 अपराह्न
उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून और बागेश्वर में भारी से भारी बारिश की चेतावनी